CBSE 12 Sample paperClass 12(xii) Hindi

कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर


प्रश्न. ‘बादल राग’ कविता में कवि ने धनिकों के भवनों को ‘आतंक भवन’ क्यों कहा है?

उत्तर : ‘बादल-राग’ कविता में कवि पूँजीपतियों के ऊँचे-ऊँचे विशाल भवनों को आतंक भवन इसलिए कहता है क्योंकि इन्हीं भवनों में रहने वाले व्यक्तियों ने गरीबों का शोषण किया है। ये गरीबों को आतंकित करने वाले अड्डे हैं।