कक्षा 12वीं प्रश्न-उत्तर
प्रश्न. ‘काले मेघा पानी दे’ पाठ में बारिश करवाने के लिए कौन-सा अंतिम उपाय किया जाता है? लेखक इसके लिए क्यों तैयार नहीं होता और जीजी किन तर्कों से इसे सही ठहराती हैं?
उत्तर : बारिश करवाने के लिए सभी लोग इंद्र देवता से प्रार्थना करते हैं। बाद में इंदर सेना कीचड़ व पानी में लथपथ होकर वर्षा की गुहार लगाती थी। जीजी लेखक को समझाती हैं कि हम इंद्र भगवान को पानी नहीं देंगे तो वह हमें पानी कैसे देंगे ? ऋषियों ने भी दान को महान् बताया है। किसान भी तीस-चालीस मन गेहूँ उगाने के लिए पाँच-छ: सेर अच्छा गेहूँ बोता है। इसी तरह हम अपने घर का पानी इन पर फेंककर बुवाई करते हैं। हम बीज बनाकर पानी देते हैं, फिर काले मेघा से पानी माँगते हैं।