ईश्वर को स्मरण करके उठाया गया हर कदम हमें सौभाग्यशाली बनाता है।

  • अपराध होने ही न देना अपराधियों को दंडित करने से कहीं ज्यादा बेहतर है।
  • मोह में हम बुराईयां नहीं देख पाते, लेकिन घृणा में हम अच्छाईयां नहीं देख पाते।
  • जो खुशी अपनी छोटी पहचान बनाने में है, वह किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है।
  • ईश्वर को स्मरण करके उठाया गया हर कदम आपको सौभाग्यशाली बनाता है।
  • सब फैसले हमारे नहीं होते, कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं।
  • जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वही बुद्धिमान है।
  • अगर समय पर बुरी आदत न बदली जाए तो बुरी आदत आपका समय बदल देती है।
  • जब भी आप असम्भव से लगने वाले सपने देखें तो खुद से कहें, क्यों नहीं ……..
  • वक्त को बर्बाद करने की बजाय हर वक्त कुछ न कुछ करना चाहिए।
  • जिन भी लोगों ने अपने जीवन में कुछ न कुछ महत्वपूर्ण किया होता है, वे अपने काम में विश्वास रखते हैं, लोगों में नहीं।