CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : प्राइमरी शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र


बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।


बी० पी० 153

शालीमार बाग

दिल्ली

दिनांक : 25 जनवरी, 20XX

बेसिक शिक्षा अधिकारी

जिला परिषद

लखनऊ (उ०प्र०)

विषय: प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र

मान्यवर

दिनांक 24 जनवरी, 20XX के दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ से ज्ञात हुआ कि आपके विभाग में प्राइमरी शिक्षकों के कुछ स्थान रिक्त हैं। उन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मैं भी अपने को इस पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करना चाहती हूँ। मेरी योग्यताएँ व अन्य विवरण इस प्रकार हैं:

नाम : संगीता जुनेजा

पिता का नाम : श्री सुरेश कुमार जुनेजा

जन्मतिथि : 17 अगस्त, 1975

स्थायी पता : बी. पी. 153, शालीमार बाग, दिल्ली

शैक्षणिक योग्यताएं :

अन्य योग्यताएँ :

* शास्त्रीय संगीत में डिप्लोमा

* सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुरस्कृत

* महाविद्यालय की हिंदी साहित्य परिषद की सचिव

अनुभव : डी०ए०वी० मिडिल स्कूल, कानपुर में प्राइमरी शिक्षक के पद पर कार्यरत।

महोदय, यदि उक्त पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान करें, तो मैं अपनी कार्यकुशलता से अपने अधिकारियों को संतुष्ट रखने का प्रयास करूँगी तथा पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करूँगी। प्रार्थना-पत्र के साथ सभी प्रमाण-पत्रों की प्रतियाँ संलग्न हैं।

धन्यवाद

भवदीया

संगीता जुनेजा