CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : प्रधानाचार्य को कंप्यूटर शिक्षा को बेहतर करवाने हेतु पत्र लिखिए।


प्रधानाचार्य को कंप्यूटर शिक्षा को बेहतर करवाने हेतु पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक 4 अप्रैल

प्रधानाचार्य
एमटी स्कूल
नई दिल्ली।

विषय : कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा के संबंध में।

महोदय,

आपसे विनम्र अनुरोध है कि हम कक्षा 10वीं के छात्र चाहते हैं कि अपने विद्यालय में प्राप्त कंप्यूटर शिक्षा के स्तर को अधिक बेहतर और आधुनिक बनाया जाए। आप तो जानते ही हैं कि आज कंप्यूटर ज्ञान कितना आवश्यक हो गया है। बिना कंप्यूटर के ज्ञान के किसी भी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलता है। जिस स्तर का ज्ञान और उपकरण हमारे विद्यालय में उपलब्ध है वह संतोषजनक नहीं है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे लिए बेहतर उपकरण और शिक्षा का इंतजाम किया जाए। इसके लिए हम सभी छात्र आपके बहुत आभारी होंगे। कंप्यूटर की शिक्षा की माँग-मात्र बढ़ते हुए उसके महत्त्व और उपयोगिता के कारण ही है। उम्मीद है कि आप हमारी इस माँग को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएँगे।

सधन्यवाद।
आपका शिष्य
क० ख० ग०
कक्षा-10 ‘अ’