CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : दैनिक समाचार-पत्र में उपसंपादक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।


दैनिक समाचार-पत्र में उपसंपादक के पद के लिए अपनी योग्यताओं का विवरण देते हुए आवेदन-पत्र लिखिए।


478, गली नं0 4, पटेल नगर

नई दिल्ली

दिनांक : 20 मार्च, 20XX

संपादक

नवभारत टाइम्स

बहादुरशाह जफर मार्ग

नई दिल्ली-2

विषय : उपसंपादक के लिए आवेदन-पत्र

महोदय

आपने अपने समाचार-पत्र के लिए उपसंपादक के पद के रिक्त स्थान के लिए 18 मार्च के समाचार-पत्र में विज्ञापन दिया था। मैं अपने को इस पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करना चाहता हूँ। मेरी योग्यताएँ व अन्य विवरण निम्नलीखित हैं :

नाम : रोहन गुप्ता

पिता का नाम : श्री किशन गुप्ता

जन्मतिथि : 17 अगस्त, 1976

स्थाई पता : 478, गली नं० 4, पटेल नगर, नई दिल्ली

शिक्षा : हिंदी में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि

अनुभव : ‘जनसत्ता’ में दो वर्ष तक उपसंपादक के पद पर कार्यानुभव

अतिरिक्त योग्यता : टंकण तथा आशुलिपि में डिप्लोमा; कंप्यूटर में डिप्लोमा

यदि आप मुझे इस पद पर कार्य करने का अवसर दें तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि समाचार-पत्र की उन्नति के लिए भरसक प्रयत्न करूंगा।

धन्यवाद

भवदीय

रोहन गुप्ता