CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।


आप किसी अन्य विद्यालय के साथ कबड्डी का मैच खेलना चाहते हैं। मैच खेलने की अनुमति प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 10 अक्तूबर 20XX

प्रधानाचार्य

मॉडर्न स्कूल

नई दिल्ली।

विषय : कबड्डी मैच खेलने की अनुमति हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हम कक्षा 10वीं के छात्र इन दिनों बढ़ रही कबड्डी खेल की लोकप्रियता की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस खेल को बढ़ावा देने हेतु हम मात्र विद्यालय में इसके प्रशिक्षण की व्यवस्था को बढ़ावा देने के पक्ष में ही नहीं बल्कि अन्य विद्यालयों के साथ मैच खेलकर इसे स्पर्धा के स्तर पर लाने के इच्छुक हैं। कबड्डी एक बेहतरीन और परंपरागत खेल है, जिसे आगे बढ़ावा देना हम सभी का मौलिक धर्म है। हमारा विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में आगे है और दूसरे विद्यालयों से सभी तरह की प्रतियोगिताओं व स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। मुझे विश्वास है कि कबड्डी खेल में भी हम इसी तरह अपनी जीत के झंडे गाड़ कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी उक्त माँग को स्वीकार कर हमें अनुगृहित करें।

सधन्यवाद

आपका शिष्य

च०छ०ज०

कक्षा 10 ‘ स ‘