CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।


चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।


परीक्षा भवन

जयपुर (राजस्थान)

दिनांक : 10 मार्च, 200X

प्रधानाचार्य महोदय

सलवान पब्लिक स्कूल

राजेंद्र नगर

नई दिल्ली

विषय : चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु

महोदय

मैं आपके विद्यालय की 9वीं ‘अ’ कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का तबादला मुंबई हो जाने के कारण अब मुझे यह विद्यालय छोड़कर जाना होगा। मैं आपके स्कूल में नर्सरी से पढ़ रहा हूँ। मैंने हर वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

मैं पढ़ने के साथ-साथ स्कूल में होने वाली अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा हूँ। मैंने खेलकूद के क्षेत्र में भी अनेक पुरस्कार जीते हैं।

महोदय, मैंने मुंबई स्कूल में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है जिसके लिए चरित्र प्रमाण-पत्र आवश्यक है। अतएव आपसे प्रार्थना है कि मुझे चरित्र प्रमाण-पत्र देकर कृतार्थ करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क० ख०ग०

कक्षा – 9वीं ‘अ’