CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र : अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को एक आवेदन पत्र लिखिए।


अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को संध्याकालीन खेल के प्रबंध के लिए प्रार्थना करते हुए एक आवेदन पत्र लिखिए।


सेवा में,

प्रधानाचार्या जी

डी०ए०वी० विद्यालय

विकास पुरी

नई दिल्ली

विषय : संध्या समय खेलों का प्रबंध।

आदरणीय महोदया,

सविनय निवेदन है कि अब तक हमारे विद्यालय में संध्या के समय खेलने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। विद्यालय में पढ़ाई के समय खेल पर पूरा ध्यान नहीं दिया जा सकता। विद्यालय की पढ़ाई समाप्त कर शाम के समय खेलने की इच्छा सभी विद्यार्थियों की रहती है। वे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, टेबल-टेनिस, बॉस्केट बाल आदि खेलों में अभ्यास कर पारंगतता हासिल करना चाहते हैं जो पढ़ाई के समय संभव नहीं।

कृपया शाम के समय विद्यालय के मैदान में इन खेलों का अभ्यास कराने का प्रबंध करें। कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में हम प्रशिक्षण लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं। कृपया इस ओर ध्यान दें तथा खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

आज्ञाकारी शिष्य

भरत वर्मा

कक्षा नौवीं ‘स’

दिनांक-20 फरवरी, 20XX