CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

आवेदन पत्र


नौकरी के लिए आवेदन-पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 1 जनवरी, 20XX

प्रधानाचार्य जी

समरविला हाई स्कूल

मयूर विहार

विषय : हिंदी अध्यापक के पद हेतु आवेदन-पत्र

महोदय

आपके द्वारा ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युत्तर में मैं हिंदी अध्यापक के पद हेतु अपना आवेदन-पत्र भेज रहा हूँ। मेरा व्यक्तिगत विवरण निम्नलिखित है :

नाम : क० ख०ग०

पिता का नाम : अ०ब०स०

जन्म तिथि : 20 मई, 1970

शैक्षणिक योग्यता : 1. मैंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 1986 में 70% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।

2. मैंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा 1988 में 78% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।

3. दिल्ली विश्वविद्यालय से बी०ए० की परीक्षा 1992 में 72% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है।

4. मैंने रोहतक विश्वविद्यालय से बी०ए० की परीक्षा 1993 में 70% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण
की है।

मैं पिछले वर्ष डी०ए०वी० स्कूल, कृष्णा नगर में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्य कर चुका हूँ। यह पद मात्र एक वर्ष के लिए ही रिक्त था। इसलिए मुझे वहाँ से कार्य छोड़ना पड़ा है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि आपकी चयन समिति ने मुझे यह अवसर प्रदान किया, तो निश्चित ही मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा और अपनी पूरी निष्ठा व लगन के साथ काम करूँगा।

धन्यवाद सहित

भवदीय

क०ख०ग०