Skip to content
- छात्र जीवन दूसरों से बेहतर होने के साथ-साथ कल जो आप थे उससे भी बेहतर होने का है।
- सफ़लता तक के सफ़र में जुनून के साथ भरपूर आनंद भी होना चाहिए।
- आलोचना किसी भी व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि उसकी गलती बताने और सुधारने के इरादे से करनी चाहिए।
- हमारे विचार नहीं, बल्कि हमारी सोच ही हमारी तमाम समस्याओं के मूल में है।
- आपको कुछ नया सीखने की आदत है तो सफ़लता तय है।
- प्रेरणा शुरुआत करने के लिए प्रेरित करती है और आदत लगातार काम करने के लिए।
- लोग आरोप के रूप मे जिस चीज़ से नफरत करते हैं, उसे आत्म-पहचान के रूप में पसंद करते हैं।