आईडब्ल्यूबीडीसी (IWBDC)
आईडब्ल्यूबीडीसी [Indian Web Browser Development Challenge (IWBDC)]
आईडब्ल्यूबीडीसी
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने 9 अगस्त 2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज (आईडब्ल्यूबीडीसी) का शुभारंभ किया।
• इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज (आईडब्ल्यूबीडीसी) शुरू किया है।
• भारतीय वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज की पहल एमईआईटीवाई, सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (सीसीए) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) बेंगलुरु द्वारा की जा रही है।
• आईडब्ल्यूबीडीसी एक खुली चुनौती प्रतियोगिता है जो देश के सभी क्षेत्रों से प्रौद्योगिकी के डेवलपर्स को इसमें हिस्सा लेने का मौका देती है।
• इस नई चुनौती में डेवलपर्स को इनबिल्ट सीसीए इंडिया रूट सर्टिफिकेट के साथ सुरक्षा एवं डेटा गोपनीयता सुरक्षा सुविधाओं सहित एक स्वदेशी वेब ब्राउज़र विकसित करना होगा।
• भारतीय वेब ब्राउजर के विकास के जरिए भारत की डिजिटल आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि अभी तक भारत में उपयोग किए जा रहे क्रोम, सफारी और माइक्रोसॉफ्ट एज सहित सभी ब्राउजर विदेशी हैं।