असफलता रास्ते का अंत नहीं………


  • एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और अनुभव आपकी गलतियां कम कर देता है।
  • जिंदगी में एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए, जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे।
  • जिंदगी एक मौका हमेशा देती है। सरल शब्दों में इसे कल कहते हैं।
  • जिंदगी हमें वह सब देती है जिसके हम काबिल होते हैं। इसलिए काबिलियत बढ़ाओ, सब हासिल होगा।
  • अभ्यास ऐसे (इस प्रकार) करें जैसे कभी जीते न हों। खेलें ऐसे, जैसे कभी हारे न हों।
  • वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है, जिसकी रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है।
  • जिंदगी के सफर में असफलता रास्ते का अंत नहीं, एक मोड़ है। इससे सीखें और आगे बढ़ें।