BloggingLife

अपना रास्ता खुद खोजिए।


• जब परिस्थितियां बदलती हैं तो रणनीति बदलने में कोई बुराई नहीं है।

• या तो रास्ता तलाशिए… या खुद बनाइए।

हम असलियत में कम, काल्पनिक तौर पर ज्यादा दुखी रहते हैं।

खूबसूरती से चकित नहीं होना चाहिए, उन छिपे हुए गुणों को तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहेंगे।

सब आपके नियंत्रण में है। आप खुद ही चीजों को आसान बनाते हैं या मुश्किल या हास्यास्पद।

विपत्तियां हमें बुद्धिमान बनाती हैं जबकि समृद्धि सही-गलत का फर्क खत्म कर देती है।

दोस्ती हमेशा फायदा पहुंचाती है, प्यार कई दफा तकलीफ देता है।

आपने किसी को कुछ दिया है तो शांत रहें, लेकिन किसी ने आपको कुछ दिया है तो जरूर जिक्र करें।

डरते हुए पूछने वाले को ना सुननी पड़ती है।

सेनेका द यंगर