CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Comprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश


दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :


यह मैंने आज ही जाना कि जिस सड़क पर एक फुट धूल की परत चढ़ी हो, वह फिर भी पक्की सड़क कहला सकती है। पर मेरे दोस्त झूठ बोलेंगे नहीं। उन्होंने कहा था कि पक्की सड़क है, साइकिल उठाना, आराम से चले आना। पाँच मील का रास्ता मेरे लिए सहारा रेगिस्तान हो गया। मेरी साइकिल पग-पग पर धूल में फँसकर खुद भी धूल में मिल जाना चाहती थी। जितनी धूल इस समय मेरे बालों में और कपड़ों पर जमा हो गई थी, उतनी से ब्रह्मा नाम का कुम्हार मेरे ही जैसा एक और मिट्टी का पुतला गढ़ देता। मैंने इतनी धूल फाँक ली थी कि अपने फेफड़ों को इस समय बाहर निकालकर रख देता तो देखने वाले समझते कि सीमेंट के बोरे हैं।


(क) सड़क पर धूल की परत कितनी ऊँची थी?

(i) दो फुट

(ii) एक फुट

(iii) छ: इंच

(iv) नौ इंच

(ख) लेखक ने पाँच मील लंबे रास्ते की तुलना किससे की है?

(i) बीहड़ जंगल से

(ii) कश्मीर की घाटी से

(iii) सहारा रेगिस्तान से

(iv) हिमालय पर्वत से

(ग) कुम्हार एक और मिट्टी का पुतला किससे गढ़ सकता था?

(घ) लेखक ने कितनी धूल फाँक ली थी?