CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Comprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश


निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए –


तोमचा ने एक बड़ा-सा पत्थर उठाया और पूरे वेग से सूअर के सिर पर दे मारा। सूअर पत्थर की चोट से तिलमिला उठा और इससे पहले कि वह स्थिति को समझे, शेर उस पर टूट पड़ा। शेर ने सूअर पर पंजे का भरपूर वार किया। सूअर चीखता-चिल्लाता पास के खड्ड में गिर पड़ा। शेर भी उसके पीछे लपका। तोमचा संकट टला जानकर तेज़ी से चल पड़ा।


(क) तोमचा ने सूअर पर किससे वार किया?

(ख) सूअर को चोट लगते ही शेर ने क्या किया?

(ग) शेर और सूअर के भिड़ने पर तोमचा ने क्या किया?