CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Comprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश


निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

यहाँ भारत में हम सरकार चुनने के लिए मतदान करते हैं और बाद में सब कुछ सरकार पर छोड़ देते हैं। हम बैठे रहते हैं कि कोई आकर हमारा काम करे और यह उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारे लिए सब कुछ करे, जबकि हमारा योगदान इसमें नकारात्मक रहता है। हम सरकार से यह उम्मीद रखते हैं कि वह सफाई भी करे लेकिन हम सब जगह कूड़ा फैलाने से नहीं चूकते हैं और न ही सड़क पर पड़े कागज़ों को उठाकर कूड़ेदान में फेंकने के लिए रुकते हैं। रेलवे से हम यह तो उम्मीद करते हैं कि वह हमें साफ़ शौचालय उपलब्ध कराए लेकिन उन शौचालयों का ढंग से प्रयोग करना सीखने के लिए हम तैयार नहीं हैं।


(क) किस कार्य में हमारा योगदान नकारात्मक रहता है?

(ख) सफ़ाई के मामले में हमारा क्या दृष्टिकोण है?

(ग) रेलवे से हम क्या उम्मीद रखते हैं लेकिन हम किस बात के लिए तैयार नहीं हैं?