CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)ਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾ (Comprehension Passage)

अपठित गद्यांश – पक्षी प्रेमी सालिम अली


निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-


मिलार्ड को यह देख कर आश्चर्य हुआ कि एक भारतीय लड़का यह पूछ रहा है कि उसने कौन सी चिड़िया मारी है। वे उसे उस कमरे में ले गए, जहाँ तरह – तरह के मरे हुए पक्षियों के शरीरों में भूसा भरकर रखा हुआ था। वह बालक प्राय: वहाँ आने लगा। वह सीखने लगा कि मरे पक्षियों को कैसे पहचाना जाता है। उस बालक का नाम था- सालिम मोइजुददीन अब्दुल अली। जिन्हें सारा संसार पक्षी प्रेमी सालिम अली के नाम से जानता है। उनका जन्म 12 नवंबर, सन् 1896 को हुआ था।


प्रश्न 1. मिलार्ड को आश्चर्य क्यों हुआ?

प्रश्न 2. मिलार्ड बालक को कहाँ ले गए?

प्रश्न 3. उस बालक का नाम क्या था?

प्रश्न 4. उनका जन्म कब हुआ था?