अपठित गद्यांश : तुम्हें यहां अच्छा…………. बोला जा सकता है।
तुम कब जाओगे, अतिथि : शरद जोशी
तुम्हें यहाँ अच्छा लग रहा है न। मैं जानता हूँ। दूसरों के यहाँ अच्छा लगता है। अगर बस चलता तो सभी लोग दूसरों के यहाँ रहते, पर ऐसा नहीं हो सकता। अपने घर की महत्ता के गीत इसी कारण गाए गए हैं। होम को इसी कारण स्वीट होम कहा गया है कि लोग दूसरे के होम की स्वीटनेस को काटने न दौड़ें। तुम्हें यहाँ अच्छा लग रहा है, पर सोचो प्रिय, कि शराफ़त भी कोई चीज होती है और गेट आउट भी एक वाक्य है, जो बोला जा सकता है।
प्रश्न (क) लेखक की मानसिक स्थिति पर प्रकाश डालिए।
उत्तर : लेखक अपने घर पर टिके मेहमान से बहुत परेशान है। उसने सोचा था कि वह एकाध दिन ठहरकर चला जाएगा परंतु जब चार दिन बाद भी उसने जाने का नाम नहीं लिया तो वह परेशान हो उठा।
प्रश्न (ख) अपने घर को स्वीट होम क्यों कहा जाता है?
उत्तर : अपने घर को ‘स्वीट होम’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि वहाँ सब हमारे अपने होते हैं, किसी प्रकार को औपचारिकता, शालीनता या बोरियत नहीं होती, मनुष्य अपने स्वभाव के अनुसार वहाँ उठ बैठ और खा-पी सकता है।
प्रश्न (ग) पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर : पाठ-तुम कब जाओगे, अतिथि,
लेखक-शरद जोशी।
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न (क) लेखक के अनुसार अतिथि लेखक के यहाँ अधिक दिनों से रुका है, क्योंकि
(i) अतिथि को लेखक ने अभी तक गेट आउट नहीं कहा है।
(ii) अतिथि लेखक के घर की शांति भंग करना चाहते हैं।
(iii) अतिथि को अपने घर का महत्व पता है।
(iv) अतिथि को दूसरों के यहाँ अच्छा लगता है।
प्रश्न (ख) लेखक के अनुसार क्या नहीं हो सकता?
(i) लोगों का दूसरों के घरों में जाकर रहना
(ii) अतिथि का लेखक के घर पर अधिक दिन रुकना
(iii) अतिथि का अपने घर वापस चले जाना
(iv) अतिथि को गेट आउट कहा जाना
प्रश्न (ग) अपने घर को स्वीट होम क्यों कहा जाता है?
(i) दूसरों को गेट आउट न बोलना पड़े
(ii) अपने घर में किसी और की आवाज न आए
(iii) दूसरा कोई आकर उसकी मिठास कम न करे
(iv) दूसरों के यहाँ अधिक अच्छा लगता है
प्रश्न (घ) लेखक अतिथि को क्या बोले जा सकने की संभावना व्यक्त करते हैं?
(i) स्वीट होम
(ii) गेट आउट
(iii) स्वागत
(iv) तुम्हें यहाँ अच्छा लग रहा है