CBSEEducationPunjab School Education Board(PSEB)अपठित गद्यांश (Comprehension in Hindi)

अपठित गद्यांश : कविता का उद्देश्य


कविता का उद्देश्य हमारे हृदय पर प्रभाव डालना होता है, जिसमें उसके भीतर प्रेम, आनंद, हास्य, करुणा, आश्चर्य इत्यादि अनेक भावों में से किसी का संचार हो। जिस पद्य में इस प्रकार प्रभाव डालने की शक्ति न हो, उसे कविता नहीं कह सकते। ऐसा प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कविता पहले कुछ रूप और व्यापार हमारे मन में इस ढंग से खड़ा करती है कि हमें यह प्रतीत होने लगता है कि वे हमारे सामने उपस्थित हैं। जिस मानसिक शक्ति से कवि ऐसी वस्तुओं और व्यापारों की योजना करता है और हम अपने मन में उन्हें धारण करते हैं, वह कल्पना कहलाती है। इस शक्ति के बिना न तो अच्छी कविता ही हो सकती है, न उसका पूरा आनंद ही लिया जा सकता है। सृष्टि में हम देखते हैं कि भिन्न-भिन्न प्रकार की वस्तुओं को देखकर हमारे मन पर भिन्न-भिन्न प्रकार का प्रभाव पड़ता है। किसी सुंदर वस्तु को देखकर हम प्रफुल्ल हो जाते हैं, किसी अद्भुत वस्तु या व्यापार को देखकर आश्चर्यमग्न हो जाते हैं, किसी दुख के दारुण दृश्य को देखकर करुणा से आर्द्र हो जाते हैं। यही बात कविता में भी होती है।


प्रश्न 1. इनमें से किस का संचार कविता द्वारा पाठक के हृदय में नहीं होता है?

(क) प्रेम और आनंद

(ख) हास्य और ईर्ष्या

(ग) हास्य और करुणा

(घ) प्रेम और आश्चर्य

प्रश्न 2. किसके अभाव में कविता न अच्छी होती है और न उसका आनंद लिया जा सकता है?

(क) गेयता

(ख) तुकांतता

(ग) सत्यता

(घ) काल्पनिकता।

प्रश्न 3. वह कौन-सा गुण हैं, जिसके अभाव में पद्य को कविता नहीं कहा जा सकता है?

(क) गेयता

(ख) मधुरता

(ग) प्रेम, हास्य, आनंद, करुणा आदि उत्पन्न करने की क्षमता

(घ) धनार्जन कराने की क्षमता।

प्रश्न 4. अच्छी कविता पढ़ने से पाठक का मन ………हो जाता है।

(क) विकसित

(ख) प्रफुल्लित

(ग) साहसिक

(घ) पुष्पित।

प्रश्न 5. ‘कविता का उद्देश्य हमारे हृदय पर प्रभाव डालना होता है’- कथन पढ़कर सही विकल्प का चयन कीजिए।

कथन (1) जिससे उसके भीतर प्रेम और आनंद का संचार हो।

कथन (II): जिससे उसके भीतर और दया और करूणा का संचार हो।

कथन (III): जिससे उसके भीतर आश्चर्य के भाव का संचार हो।

कथन (IV): जिससे उसके भीतर क्रोध और संताप का संचार हो।

विकल्प-

(क) कथन (1) सही है।

(ख) कथन (I) और (II) सही है।

(ग) कथन (I), (II) तथा (III) सही हैं।

(घ) कथन (I), (II), (III) तथा (IV) सही हैं।