CBSEComprehension PassageEducationNCERT class 10thPoemsPoetryPunjab School Education Board(PSEB)ਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾਅਣਡਿੱਠਾ ਪੈਰਾ (Comprehension Passage)

पठित काव्यांश


पठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

फल-फूलों से लद्कर जैसे,

पेड़ सदा ही झुक जाते हैं।

गुण पाकर वैसे ही बालक,

सदा नम्रता दिखलाते हैं।

अपने से निर्बल को भैया,

कभी न बलवान सताते।

रोगी – दुखी पशु-पक्षी पर,

हरदम ही जो दया दिखाते।

वे बच्चे हैं अच्छे लगते।


प्रश्न 1. पेड़ क्यों झुक जाते हैं?

प्रश्न 2. गुणी बालक क्या दिखलाते हैं?

प्रश्न 3. खाली स्थान भरो :

क) अपने से निर्बल को भैया, कभी न ________ सताते ।

ख). विलोम शब्द :

1. बलवान 2. दुखी