CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Class 9 HindiEducationletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : मित्र को धन्यवाद पत्र


विपत्ति के समय आर्थिक सहायता देने पर मित्र को धन्यवाद पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110064

दिनांक : 4 मई 20…..

प्रिय मित्र

नमस्कार!

मित्र कल आपने मुझे दस हजार रुपये उधार देकर मुझ पर बड़ा उपकार किया है। आप जानते ही हैं कि इन दिनों मैं किन विषम परिस्थितियों से गुज़र रहा हूँ। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता जी का व्यापार में घाटा हो गया। माँ की तबीयत भी ठीक नहीं है। वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके इलाज के लिए ही मुझे दस हजार रुपयों की आवश्यकता थी।

पाँच हजार रुपयों का इंतजाम तो मैं कर चुका था, किंतु मुझे दस हजार रुपये की आवश्यकता और थी। मैंने रुपयों के लिए अपने रिश्तेदारों से भी बात की, किंतु सभी ने मना कर दिया। मैं परेशान हो गया था। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूँ। ऐसे मुश्किल समय में आपने रुपये देकर मुझ पर बड़ा अहसान किया है।

मैं जल्दी ही आपके रुपये लौटा दूँगा। आपके द्वारा जरूरत के समय दी गई आर्थिक सहायता के लिए पुनः दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूँ।

आपका मित्र

क०ख०ग०