CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)Class 9 HindiEducationNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

अनौपचारिक पत्र : बड़े भाई को पत्र


बारहवीं के बाद कोर्स चुनने संबंधी सलाह देने का आग्रह करते हुए अपने बड़े भाई को पत्र।


परीक्षा भवन

नई दिल्ली-110005

दिनांक : 8 मई 20…..

आदरणीय भाई साहब

सादर चरण स्पर्श!

मेरी बारहवीं की परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं। इस मास के अंत में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मुझे इन परीक्षाओं में अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है।

भैया, जैसा कि आप जानते हैं, मैंने कला विषय में बारहवीं की परीक्षाएँ दी हैं और मेरा पसंदीदा विषय हिंदी एवं इतिहास है। मैं आपसे सलाह लेना चाहता हूँ कि मुझे कॉलेज स्तर पर किस कोर्स अथवा विषय का चुनाव करना चाहिए। मेरे कई मित्र इतिहास (आनर्स) विषय में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। क्या मुझे भी इसी विषय का चयन करना चाहिए?

आज यह भी जानते हैं कि मेरा सपना भविष्य में बेहतर नौकरी करने की है। इसलिए आप मुझे सलाह दें कि मैं स्नातक स्तर पर कौन-सा कोर्स अथवा विषय का चुनाव करूँ जो आगे की मेरी प्रतियोगी परिक्षाओं में उपयोगी हो।

माता जी पिता जी को प्रणाम !

आपके पत्र के इंतजार में

आपका अनुज

क ख ग