अनौपचारिक पत्र : प्रधानाचार्य द्वारा पिताजी को पत्र लिखने के विषय में
आपकी असंतोषजनक प्रगति के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आपके पिता जी को पत्र लिखा है। इस संदर्भ में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए पिता जी को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली-64
दिनांक: 7/10/20××
आदरणीय पिता जी
चरण-स्पर्श!
आशा करता हूँ कि आप सभी कुशलपूर्वक होंगे। आपका स्वास्थ्य ठीक होगा। मैं यहाँ कुशल से हूँ। मेरे प्रधानाचार्य जी ने आपको पत्र लिखकर मेरी परीक्षाओं के विषय में लिखा था। पिछले महीने जब परीक्षाएँ चल रही थीं, तब मैं बीमार हो गया था। कक्षा में भी पूर्ण रूप से उपस्थित नहीं हो सका था। अतः मेरी पढ़ाई सुचारु रूप से न हो सकी और मेरे अंक अच्छे नहीं आए। अब मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ। मैंने अपनी पिछली पढ़ाई भी पूरी कर ली है। आप मेरी पढ़ाई को लेकर चिंता न करें। आगामी परीक्षा की तैयारी मैंने शुरू कर दी। अब इस तरह की कोई शिकायत आपको नहीं मिलेगी।
मेरी ओर से माता जी को प्रणाम निक्कु को प्यार।
आपका सुपुत्र
क ख ग