CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)अनुच्छेद लेखन (Anuchhed Lekhan)

अनुच्छेद लेखन : स्वच्छ भारत अभियान


स्वच्छ भारत अभियान


स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक स्वच्छता अभियान है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधीजी की 145 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को पूर्णतः स्वच्छ बनाने का उद्देश्य रखा था जो कि महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती थी। यह अभियान आज एक जनजागरण का रूप ले चुका है। यह एक राजनीतियुक्त अभियान है और देशभक्ति से प्रेरित है। इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, गलियों व सड़कों की सफाई, देश के बुनियादी ढाँचे को बदलना आदि शामिल है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए जिम्मेदारी है कि वह अपने देश को एक स्वच्छ देश में परिवर्तित करने के लिए पूर्ण सहयोग दे। यह बड़े गर्व की बात है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विश्व स्तर पर लोगों ने पहल की है। शिक्षक और स्कूल के छात्र इसमें पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ शामिल हो रहे हैं और इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी के अंतर्गत, मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक और स्वच्छता पहल की शुरूआत की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में चबाने वाले पान, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आधार पर तय है कि यदि इसी प्रकार हमारे देश का प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़ता रहा तो इसकी सफलता में कोई शंका नहीं रह जाएगी।