CBSEEducationNCERT class 10thParagraphPunjab School Education Board(PSEB)

अनुच्छेद लेखन – कंप्यूटर हमारा मित्र


कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन है, जो मनुष्य के मस्तिष्क से भी कई गुना तेज चलती है। इंटरनेट से जुड़कर यह हर समस्या को पल में हल करने का दम रखती है। एक विद्यार्थी के लिए तो यह रामबाण औषधि की तरह कार्य करता है। पहले विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के लिए पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं तक सीमित रहना पड़ता था, जिससे उनका ज्ञान भी सीमित रहता था। कम्प्यूटर के माध्यम से उनका अध्ययन क्षेत्र विस्तृत बन गया है। अब उन्हें एक ही विषय से सम्बन्धित ढेरों जानकारियाँ घर में रहकर ही उपलब्ध जाती हैं। उनका ज्ञान क्षेत्र अब सीमित दायरों से निकलकर विशाल समुद्र की तरह हो गया है। इससे कुछ नुकसान भी हैं, क्योंकि इससे विद्यार्थी स्मार्ट तो बन गए हैं लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग उन्हें बीमार ही बना रहा है। उनकी आँखों पर भी असर पड़ता है। वे अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं क्योंकि फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही चिपके रहते हैं और कई बार गलत लोगों के साथ उनका संपर्क हो जाता है। अतः इस पर लगातार न तो कार्य करना चाहिए और ही वीडियो गेम्स खेलने चाहिए और न ही अन्य नेटवर्किंग साइट्स पर जाना चाहिए। इसका उतना प्रयोग करना चाहिए, जितना उचित हो। ताकि हमारी एकाग्रता व सीखने की क्षमता प्रभावित न हो। साथ ही कम्प्यूटर पर काम करने के बाद कुछ व्यायाम अवश्य करना चाहिए।