अनुच्छेद लेखन : इंटरनेट – एक संचार क्रांति
आधुनिक युग वैज्ञानिक युग है। विज्ञान ने मानव को असीम शक्तियाँ देकर उसके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन कर दिया है। विज्ञान की उपलब्धियों में कंप्यूटर व इंटरनेट का विशेष स्थान है। समस्त विश्व में तकनीकी क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति हुई है जिसका परिणाम इंटरनेट भी है। प्रत्येक विषय से जुड़ी जानकारी हमें इंटरनेट द्वारा आसानी से प्राप्त हो जाती है। चाहे वह पढ़ाई से संबंधित हो या मनोरंजन से जुड़ा विषय, सबकी जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाती है। आज इंटरनेट की सहायता से व्यक्तियों को पंक्तियों में खड़े होकर घंटों बिजली के बिल जमा करने में, रेलवे बुकिंग, हवाई यात्रा बुकिंग में होने वाली समय की बर्बादी से बचाया है। इंटरनेट द्वारा पत्र व संदेश भेजे जा सकते हैं। ई-मेल द्वारा हम घर बैठे ही अपने मित्रों, सगे-संबंधियों व विभिन्न संस्थानों से पत्र व्यवहार कर सकते हैं। आज बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी विद्यालय में परीक्षा परिणाम पहुँचने से पहले ही इंटरनेट पर उसे जान लेते हैं। आज इंटरनेट अपने साथ हमारे जीवन में समस्याएँ भी लाया है। इंटरनेट द्वारा नए प्रकार के अपराधों का जन्म हुआ है। जिन्हें साइबर क्राइम या इसके माध्यम से चोरी करने वालों को हैकर्स कहा जाता है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए सरकार कानून बना रही है। इस प्रकार यह मानव के विवेक पर निर्भर करता है कि विज्ञान के इस महत्त्वपूर्ण देन का सदुपयोग कर उसको वरदान सिद्ध करता है या दुरुपयोग कर उसे अभिशाप।