अनप्लांड स्थितियों की प्लानिंग करें।


  • अतीत में रहकर नई शुरुआत नहीं हो सकती। नई शुरुआत से इतिहास लिख सकते हैं।
  • उस व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां अच्छी हैं जो अपने भीतर खुशी संजोकर रखता है।
  • जीत की लत तब लगती है, जब आप हार मानने के सारे बहाने खत्म कर देते हैं।
  • आपके और आपकी सफलता के बीच सिर्फ आपकी सोच खड़ी है।
  • मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है, जो हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती है।
  • किसी भी परिस्थिति में तुरंत रिएक्ट करने से बचें।
  • हर किसी की ज़िंदगी में ऐसे लम्हे आते हैं, जब आपके पास सोचने का वक्त नहीं होता और आप प्रतिक्रिया दे देते हैं। ये वो हालात हैं, जिनके लिए आपने प्लान नहीं किया है। बेहतर होगा, इन अनप्लांड स्थितियों की प्लानिंग करें। चाहे जो हो, बिना सोचे रिएक्ट नहीं करें। शांत रहें, फिर कितना भी टेंशन या नर्वसनेस क्यों न हो।