CBSEClass 9 HindiEducationHindi GrammarNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)संवाद लेखन (Dialogue Writing)

अध्यापक और छात्र के बीच संवाद


अध्यापक और अनुपस्थित रहनेवाले छात्र कर्ण के बीच संवाद


छात्र : (कक्षा के बाहर से) गुरु जी! क्या मैं कक्षा में आ सकता हूँ?

अध्यापक : हाँ-हाँ, आओ।

कर्ण : (कक्षा में आकर) प्रणाम गुरु जी !

अध्यापक : तुम काफी दिनों के बाद विद्यालय आए हो और आज भी देर से आए हो क्या बात है?

कर्ण : गुरु जी, क्षमा करें। आज भी मैं डॉक्टर से दवा लेकर आ रहा हूँ। इसलिए देर हो गई।

अध्यापक : अच्छा-अच्छा, बैठो। बेटा, तुम्हें क्या हो गया था?

कर्ण : गुरु जी, मुझे बुखार था।

अध्यापक : बेटा, बुखार होने पर रक्त की जाँच अवश्य करा लेनी चाहिए, क्योंकि शहर में मलेरिया फैला हुआ है।

कर्ण : ठीक है गुरु जी, मैं आज ही अपने डॉक्टर से बात करके खून की जाँच करा लूँगा।