Skip to content
- जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
- महानता कभी न गिरने में नहीं, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
- आलसी सुखी नहीं हो सकता, निद्रालु ज्ञानी नहीं हो सकता, ममत्व रखने वाला वैराग्यवान नहीं हो सकता और हिंसक दयालु नहीं हो सकता।
- अगर आप सच बोलते हैं तो फिर आपको कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
- विश्वास की विभाजन रेखा पर ही सन्देह अपना डेरा जमाता है और विभक्त भरोसे को कभी जुड़ने नहीं देता।
- सफल होने के लिए जरूरी है कि सफलता की इच्छा नाकाम रहने के डर से बड़ी हो।
- अगर जीवन में कुछ पाना है, तो अपने तरीके बदलने चाहिए, इरादे नहीं।
- यदि हम एक दूसरे की मदद करते रहें तो किसी को भाग्य की जरूरत नहीं होगी।
- महान कार्य करने का एक ही तरीका है कि आप जो भी कर रहे हों, उसे प्यार करो। यह खोज तब तक जारी रहनी चाहिए, जब तक आपको, आपका मनपसंद काम मिल नहीं जाता।
- यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका लक्ष्य बहुत छोटा है।
- हमें सपने देखने चाहिए, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ आत्मविश्वास भी अपने अंदर विकसित करना चाहिए।
- जब लोग आपका अनुसरण करने लगें तो समझ लें कि आप जिंदगी में सफल हो रहे हैं।
- जो चला गया, उस कल को हम ठीक नहीं कर सकते, लेकिन जो आने वाला कल है, उसमें हम हार या जीत तय कर सकते हैं।