अंत में परदा गिरने वाला है।


  • आलोचना करने का अधिकार उसी व्यक्ति को है जो दूसरों की सहायता करने की भावना रखता हो।
  • आत्मविश्वास और लगन दो ऐसे पहिए हैं, जो आपको लक्ष्य पर पहुंचा देंगे।
  • जब परिस्थिति खिलाफ हो, तो याद रखें कि हवाई जहाज हवा के खिलाफ उड़ान भरता है, उसके साथ नहीं।
  • परिर्वतन ही वह कारण है जो आपके जीवन में नए अवसर ला सकता है।
  • अपने अंदर के उजाले पर ध्यान दीजिए, अपने अस्तित्व का सम्मान कीजिए।
  • ऐसा क्यों है, वैसा क्यों है, सोचने से कोई फायदा नहीं। हर वक्त कुढ़ते रहना जीवन का कायदा नहीं। जो जैसा है, वैसा ही रहेगा। स्टेज पर आने वाला डायलॉग ही कहेगा। बस सोच लीजिए, ये सब नाटक है। इसको सीरियसली लेना घातक है। अंत में परदा गिरने वाला है।
  • समय इंसान को सफल नहीं बनाता, समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।