अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस


परिवार यानि वो जुड़ाव, जिसे आप जीवन भर प्यार करते हैं और जिससे हर हालात में सहारा पाते हैं। 

हर इंसान के जीवन की पहली पाठशाला परिवार को कहा जाता है। परिवार अपनत्व के साथ ही संबल का ठिकाना होता है।

बच्चों का विकास और जीवन में व्यवहार परिवार पर निर्भर करता है। जिस परिवार में रिश्तों का ताना बाना मजबूत होता है, उन परिवारों में बच्चे नशे और बिगड़ने से बचे रहते हैं। ऐसे बच्चों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है।

परिवार से मिलने वाली भावनात्मक मदद बुरे वक्त को आसानी से पार करने में सक्षम बनाती है।

आपकी सफ़लता इस आधार पर देखी जाएगी कि आपका परिवार और बच्चे कितने काबिल बने, इस आधार पर नहीं कि आपने क्या कमाया।

अच्छाई और बुराई की सबसे बड़ी जंग हमारे मन में लड़ी जाती है, रोज। हम जो काम करेंगे, उस पर परिवार का इतिहास लिखा जाएगा।