😁 हंसिए – मुस्कुराईये 😂
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –
एक काम ढंग से नहीं होता तुमसे। पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए, तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए।
बेटा – पापा, चलो इकट्ठे चलते हैं।
पिता – क्यों ?
बेटा – मम्मी कह रही थी यह मेथी है।
😁🙄😂🤣
अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया ….
बेटा – पापा, आप तो इंजीनियर हैं, फिर यह अंगूठा क्यों ?
पिता – तेरे नम्बर देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा- लिखा है।
😝🤭🤫
पत्नी – तुम मुझसे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरी से गुस्सा हो जाऊं।
पति ने कहा –
1. तुम मेरी ज़िंदगी हो और
2. लानत है ऐसी ज़िंदगी पर !!
पति उसके बाद से फरार है
😅😁😂🤣😝
पति – पत्नी की लड़ाई हो गई।
आधा दिन चुपचाप गुज़ारने के बाद पत्नी, पति के पास आई और बोली – हम इस तरह झगड़ते हुए अच्छे नहीं लगते ।
एक काम करते हैं, थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
पति – ठीक है, क्या करना है ? बोलो !!
पत्नी – आप मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं।
🤫😝🤭😀
पति (पत्नी से) – मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
पत्नी – तो क्या मैं आपको नहीं करतीं ?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति – लेकिन तुम तो दिन – रात मुझसे ही लड़ती रहती हो ?
पत्नी – आप ही तो मेरी दुनिया हो !!
😂😭😅😁🤐