हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


  • जिंदगी में कुछ कठिन फैसले बहुत कठिन होते हैं। यही कठिन फैसले जिंदगी बदल देते हैं।
  • अगर रिजेक्शन को व्यक्तिगत लेना बंद कर देंगे तो उसकी प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकेंगे। उसके कारणों की पड़ताल कर सकेंगे।
  • जीवन का आनंद लेना और अपनी पसंद का कार्य करना ही सफलता है।
  • खुश रहने का रहस्य आजादी है और आजादी का रहस्य साहस है।
  • हमारा अच्छा व्यवहार जहां हमें ताकत देता है, वहीं दूसरों को भी अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित करता है।
  • बाहर से चरित्रवान दिखना अभिनय है, भीतर से शीलवान होना संघर्ष है। बड़ी ताकत लगती है खुद के चरित्र को बचाने में।
  • जिंदगी में श्रम और धैर्य जरूरी है क्योंकि जरूरतें कभी खत्म नहीं होती।