हिंदी सुविचार (Hindi suvichar)


• गलती करने का कारण समझना ही उन्नति की राह में आगे बढ़ना है।

• एक तयशुदा उम्र के बाद मनुष्य जैसा है उसका जिम्मेदार वह खुद ही होता है।

• काम के बिना जीवन बेकार है। लेकिन काम बेकार हो तो भी जिंदगी बेमतलब है।

• डर की वजह से किसी की इज्जत कर रहे हैं, तो इससे भयानक कुछ नहीं हो सकता।

• किसी अंतिम निर्णय का इंतजार न करें, क्योंकि हर दिन नए निर्णय आते रहते हैं।

• विद्रोह करने के बाद ही जागरूकता का जन्म होता है।

• मरने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन किसी को मारने का एक भी कारण नहीं हो सकता।

• आप पर्यावरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप खुद को खूबसूरती से दूर रखना पसंद करते हैं।

अल्बेयर कामू