CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

सूचना पत्र : मामाजी को पत्र


परीक्षा समाप्त होने पर अपने मामाजी के पास पहुँचने की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।


25, माले गो टाऊन

गुड़गाँव, हरियाणा

25 मार्च, 20XX

आदरणीय मामाजी

सादर प्रणाम।

हम सभी यहाँ पर कुशलता से हैं। आशा है, आप सपरिवार स्वस्थ तथा आनंदपूर्वक होंगे। मामाजी, जैसा कि आप जानते हो इन दिनों मेरी परीक्षाएँ चल रही हैं और अगले सप्ताह 28 मार्च को मेरी अंतिम परीक्षा होगी। परीक्षा समाप्त होते ही मैंने आपके पास आने का निश्चय किया है। वैसे भी पिछले तीन साल से मैं आपसे मिला नहीं। यही नहीं पढ़ाई के कारण कहीं आ जा न सका। अब कुछ दिन के लिए आपके पास देहरादून आकर चैन से प्रकृति की गोद में रहना चाहता हूँ।

मेरे आने के बाद मामाजी, हम सभी मसूरी घूमने चलेंगे। परीक्षा की तैयारी करते-करते मेरा मन थक गया है, अतः पहाड़ों की ठंडी हवा खाकर इस थकान को दूर करना चाहता हूँ। पहाड़ों की ताज़गी मन को फिर स्वस्थ कर देगी और बहुत दिनों से प्रकृति के बीच रहने की इच्छा भी पूरी होगी। शहरी हवा और शहरी वातावरण से भी मेरा मन थक गया है।

मामीजी को मेरा चरण स्पर्श कहना और भाई विनय को प्यार ।

आपका भांजा

गिरीश