सच एक अनुभव होता है।
• किसी चीज में दिलचस्पी पैदा करनी है, तो उसे लंबे समय तक देखते रहिए।
• सच कुछ नहीं होता। केवल अनुभव होता है।
• उस जगह को छोड़ना हमेशा उदास करता है, जहां अब कभी वापस नहीं लौटना है।
• जीवन लगातार होने वाली पढ़ाई ही तो है, जहां हमें सबकुछ सीखना पड़ता है।
• खुशी पहले पूर्वानुमान में मिलती है, बाद में वह याद बन जाती है।
• मूर्खता को कभी डिगाया नहीं जा सकता, वह पत्थर की तरह सख्त और प्रतिरोधक है।
• मेरा विश्वास है कि जब कोई लगातार “आसमान की तरफ देखता है, तो एक दिन उसे पंख जरूर लग जाते हैं।
• जिस काम में हम नाकाम हो जाएं, उसमें मूर्खों को सफल होते देखने से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।
• जीवन के सर्वश्रेष्ठ दिन सफलता के नहीं होते, वो होते हैं जब आप चुनौतियां स्वीकारते हैं और भविष्य में कुछ हासिल करने की ठान लेते हैं।
गुस्ताव फ्लोबेर