CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

संवेदना पत्र


संवेदना पत्र


अपने मित्रों, संबंधियों या प्रियजनों को अचानक होने वाली किसी हानि पर हम जो पत्र लिखते हैं, वे पत्र संवेदना-पत्र कहलाते हैं। इन पत्रों को लिखते समय निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी होती हैं :

संवेदना-पत्र

📌 इन पत्रों की भाषा सहानुभूति से भरी हो ।

📌 पत्र की शुरूआत दुख की अनुभूति प्रकट करते हुए होनी चाहिए।

📌 दुख के कारण पर टिप्पणी करते हुए हमदर्दी जतानी चाहिए।

📌 हमदर्दी जताने के बाद सांत्वना दी जानी चाहिए।

📌 सांत्वना देने के बाद धैर्य के साथ आगे बढ़ने की हिम्मत देनी चाहिए।

📌 अंत में अपनी सेवा या सहयोग को समर्पित करने की बात करनी चाहिए।