संवाद लेखन : रीना और उसकी माता जी के बीच संवाद
मित्रों के साथ चंडीगढ़ पिकनिक जाने हेतु रीना और उसकी माता जी के बीच संवाद
माता जी :आज तुमने इतनी जल्दी फोन कैसे कर लिया?
रीना : हमारे विद्यालय की ओर से एक पिकनिक का आयोजन किया गया है।
माता जी : पिकनिक के लिए कहाँ जाने का कार्यक्रम है?
रीना : चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम बना है।
माता जी : क्या जाने का दिन तय हो गया है?
रीना : हाँ माता जी। अगल सप्ताह जाना निश्चित है।
माता जी : अगले सप्ताह तो तुम्हारी दादी ने दादा जी के लिए पूजा रखवाई है।
रीना : मगर माँ, वह तो सोमवार को है।
माता जी : तो तुम लोग कब जा रहे हो?
रीना : हम तो बुधवार को जा रहे हैं, और रविवार की वापसी है।
माता जी : मेरी तरफ से तो कोई मना ही नहीं है, परंतु पिता जी से अवश्य पूछ लेना।
रीना : माँ, आप कह भी देना और 600 रुपये जो पिकनिक जाने की राशि है, वह भी लेकर भिजवा देना।
माता जी : ठीक है, मैं कल तक पैसे भिजवा दूँगी।
रीना : धन्यवाद माता जी।