CBSEclass 7 Hindi (हिंदी)EducationHindi Grammarletters/पत्र लेखनNCERT class 10thPunjab School Education Board(PSEB)

शुभकामना पत्र : मित्र को शुभकामना पत्र


विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।


14-सी, सूर्या अपार्टमेंट्स

पटपड़गंज

नई दिल्ली-92

दिनांक : 20 मार्च, 20XX

प्रिय मित्र सिद्धार्थ

सप्रेम नमस्कार

आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर अत्यंत खुशी हुई कि तुम कंप्यूटर की वेब साइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजयी रहे हो। अब तुम इस प्रतियोगिता के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हो। तुम्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई। काफ़ी समय से तुम कनाडा जाना भी चाहते थे, यह अवसर तो तुम्हारे लिए ‘आम के आम, गुठलियों के दाम’ जैसा है। तुम कनाडा घूमने की अपनी चिर अभिलाषित इच्छा को भी पूरा कर लोगे तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग भी ले लोगे।

मुझे विश्वास है कि तुम इस प्रतियोगिता में भी अवश्य विजयी रहोगे। दृढ़ निश्चय, लगन व परिश्रम की भावना तुम में कूट-कूट कर भरी है। तुम जिस कार्य में भी हाथ डालते हो उसमें सफलता प्राप्त करके ही रहते हो। कनाडा
में तो तुम्हारे मामाजी व मामीजी भी हैं। उनसे भी इसी बहाने तुम्हारी मुलाकात हो जाएगी। इस यात्रा में तुम्हारे साथ तुम्हारे मित्र भी जा रहे हैं, इसलिए तुम यात्रा का आनंद अच्छे से उठा सकोगे।

मैं तुम्हारी इस महत्त्वपूर्ण यात्रा पर अपनी शुभकामनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर तुम्हारी यात्रा को मंगलमय बनाए और तुम इस प्रतियोगिता में विजयी रहो। अपना तथा अपने देश का नाम ऊँचा करो। हमें तुम पर गर्व है।

पुन: मंगलमय यात्रा के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। चाचाजी तथा चाचीजी को चरण-स्पर्श तथा मोनू को प्यार।

सद्भावनाओं सहित

तुम्हारा अभिन्न मित्र

शैलेश