CBSEEducationNCERT class 10thParagraphPunjab School Education Board(PSEB)

लेख : युवाओं के लिए मतदान का अधिकार


युवाओं के लिए मतदान का अधिकार

मतदान का अधिकार – मतदान युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण अधिकार है। लोकतंत्र में इसका बहुत महत्त्व है। इसके माध्यम से वे अपने लिए उचित सरकार का चयन करते हैं। यह अधिकार उनके अधिकारों के प्रति सजगता का परिचायक है। इसका प्रयोग कर वह स्वयं के और देश के भविष्य को विकास व प्रगति प्रदान करते हैं। उनके दिए मतदान के कारण ही सरकार बनाती है।

मतदान के प्रति जागरूकता – देश में राजनीति के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए 25 जनवरी को देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का संकल्प लिया गया।

सभ्य समाज की अरुचि – गाँव आदि में तो फिर भी लोग वोट देने के लिए चले जाते हैं, पर हमारे तथाकथित पढ़े – लिखे सभ्य समाज की चुनावों में क्या भूमिका होती है, यह हम सभी जानते हैं।

देश में चुनाव आयोग और कोई भी सरकार केवल चुनाव के आयोजन तक ही अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं, पर उसका सदुपयोग करना हमारा दायित्व है। आज अगर कहीं पर कोई अनियमितता है तो वह केवल इसलिए कि हम उसके प्रति उदासीन हैं। अगर हम अपने वोट का प्रयोग करना सीख जाएँ तो समाज से खराब लोगों का चुनकर आना काफी हद तक कम हो सकता है।

अनिवार्य मतदान के लिए प्रयास – आज देश में मताधिकार को अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए और जो भी वोट डालना चाहे उसको कई दिन मिलने चाहिए। तकनीकी के क्षेत्र में देश की मेधा का उपयोग करके हम चुनावों को और अधिक सुरक्षित और आसान बना सकते हैं। वोट न डालने वालों के सभी नागरिक अधिकार अगले 5 साल के लिए वापस ले लिए जाने चाहिए जिससे लोगों को यह समझ में आ सके कि वोट देना कितना आवश्यक है। बिना किसी उचित कारण के वोट न देने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। इस देश में बिना दण्ड कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए वोट न देने वालों पर भी कुछ सख्ती की जानी चाहिए।