खराब परिस्थितियों को केवल एक ही चीज़ नियंत्रित कर सकती है और वह है कठोर परिश्रम।
सोच बदलिए, साहस कीजिए, आपकी दिशा और दशा खुद ब खुद बदल जाएगी।
धन के पीछे भागने की बजाय अपने जुनून के पीछे चलें।
जितना बोलेंगे, शब्द उतनी ही ऊर्जा चूस लेंगे और जितना मौन रखेंगे, उतनी ही ऊर्जा संग्रहीत होती जाएगी और जीवन के हर क्षेत्र में काम आएगी।
एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं होता, यह पसीना, दृढ़ संकल्प व कड़ी मेहनत लेता है।
खुद के प्रति सहानुभूति रखना हमें मजबूत बनाता है। हमेशा खुद को अपने प्यार और देखभाल के लायक समझें। खुद के प्रति नर्म रवैया अपनाएंगे तो हमेशा खुश रहेंगे।