प्रश्न. APAAR किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : APAAR या EduLocker, छात्रों के लिए शुरू की गई एक रजिस्ट्री है। यह छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करेगी। यह छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों को डिजिटल रूप से ट्रैक करने की अनुमति देगा। यह रजिस्ट्री प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक छात्र को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करेगी।
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार आईडी (APAAR ID)। देशभर के स्टूडेंट्स की अब यही यूनिक पहचान होगी। यह आधार की तरह 12 डिजिट का यूनिक नंबर होगा। यह आईडी किसी भी छात्र- छात्रा को बाल वाटिका, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेगा। इसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी ट्रांसफर, सर्टिफिकेट सत्यापन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अवॉर्ड, कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर और अन्य कोई उपलब्धि जैसी सारी जानकारी डिजिटल रूप में समाहित रहेगी।