current affairsEducation

प्रश्न. व्हाइट लंग सिंड्रोम चर्चा में और क्यों है?

उत्तर : अमेरिका के ओहियो में ‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ का पहला मामला सामने आया है। मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करने वाली इस बीमारी के कारण बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। व्हाइट लंग सिंड्रोम की पहचान प्रभावित बच्चों में छाती के एक्स-रे में दिखने वाले अलग-अलग सफेद धब्बों से होती है।