प्रश्न. भवानी देवी किस वजह से चर्चा में है?
उत्तर : चीन के वूशी में आयोजित एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में भवानी देवी ने महिलाओं की सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। यह इस स्पर्धा में भारत द्वारा जीता गया पहला पदक है। यह गर्व का पल 19 जून,2023 को भारत के हिस्से में आया है।