current affairsEducation

प्रश्न. पोलर वोर्टेक्स चर्चा में किस वजह से है?

उत्तर : एशिया में पड़ रही ठंड के लिए वैज्ञानिकों ने पोलर वोर्टेक्स को जिम्मेदार माना है। पोलर वोर्टेक्स आमतौर पर आर्कटिक के चारों ओर प्रवाहित होती है लेकिन कभी-कभी उत्तरी ध्रुव से दक्षिण की ओर खिसक जाती है। पोलर वोर्टेक्स ध्रुवीय इलाकों में ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली तेज चक्रीय हवाओं को बोलते हैं।