current affairsEducation

प्रश्न. परवनार नदी चर्चा में क्यों है?

उत्तर : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु में बहने वाली परवनार नदी के मार्ग को स्थाई रूप से परिवर्तित करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। नदी के मार्ग परिवर्तन से इस क्षेत्र में आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी। परवनार नदी सदानीरा नदी नहीं है और मौसमी व अल्पकालिक है जिसमें बरसात के दौरान बाढ़ आती थी।