प्रश्न. ‘आस्क स्टूपिड क्वेश्चन डे’ क्यों मनाया जाता है?
उत्तर : दुनियाभर में कहीं लेजी डे, स्लीप डे तो कहीं और अनोखी परंपराएं चली आ रही हैं। इसी तरह अमेरिका में ‘आस्क स्टूपिड क्वेश्चन डे’ मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में बच्चों को किसी भी तरह के सवाल पूछने की आजादी होती है। बच्चों को उनके हर एक प्रश्न का जवाब मिलता है। इसका उद्देश्य बच्चों की जिज्ञासु प्रवृत्ति को जिंदा रखना है। प्रतिवर्ष सितंबर माह की 28 तारीख को अमेरिका के कई स्कूलों में यह दिन मनाया जाता है। अगर किसी साल 28 सितंबर को अवकाश होता है तो माह के आखिरी वर्किंग डे को आस्क स्टूपिड डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस पहल की शुरुआत 1980 के दशक में शिक्षकों के एक समूह ने की थी। उनका लक्ष्य था कि बच्चों में सवाल पूछने की झिझक खत्म हो। क्योंकि अमूमन क्लासरूम में बच्चे सवाल करने से पहले ये सोच लेते हैं कि उनका सवाल मूर्खता से भरा तो नहीं है।