पठित काव्यांश
निम्नलिखित पठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें :
हर प्रदूषण पंगु मेरे सामने
सीना फटने से धरा का रोकता हूँ
मैं सुरमई बादलों से
जल चुरा लाने में भी दक्ष हूँ।
मैं एक वृक्ष हूँ
दर्जी वसंत मेरी टहनियों पर
सिल जाता है, अनगिनत नई पत्तियाँ
जिनके पालने में झूलती है जिंदगी।
पूजो न पूजो, फर्श मत बनाओ मुझे
फलों-फूलों और घनी छाया के
महादान में दक्ष हूँ।
प्रश्न 1. जल चुराने में कौन दक्ष है?
क) पत्ते
ख) पेड़
ग) फल
घ) फूल
प्रश्न 2. अनगिनत पत्तियाँ कौन सिलता है?
क) माँ
ख) दर्जी वसंत
ग) दोस्त
घ) कलाकार
प्रश्न 3. कविता में ‘मैं’ किस के लिए कहा गया है?
क) कवि को
ख) वृक्ष को
ग) धरती को
घ) बच्चों को
प्रश्न 4. पेड़ हमें किस से मुक्त करते हैं?
क) जिंदगी से
ख) प्रदूषण से
ग) फलों से
घ) फूलों से