BloggingKidsStories

नेकी का मतलब खुशी देना भी है।

एक आदमी मिठाईयों की एक टोकरी पेड़ के पास रखता है और फिर करीब 100 फ़ीट दूर बच्चों को खड़ा कर देता है।

फिर बच्चों से कहता है कि जो भी टोकरी तक पहले पहुंचेगा, उसे सारी मिठाईयां मिलेंगी।

जैसे ही उसने ‘रेडी स्टेडी गो’ कहा,बच्चों ने एक – दूसरे का हाथ पकड़ा और पेड़ की तरफ एक साथ दौड़ पड़े ।

फिर मिठाईयां आपस में बाँटकर उनका आनन्द उठाया।

बच्चों से ऐसा करने का कारण पूछा तो बच्चों ने बताया – ‘उबुन्तु‘।

इसका उनके लिए मतलब था, कोई एक व्यक्ति कैसे खुश हो सकता है, जब बाकी सभी दुःखी हों ?

इससे यह पता चलता है कि नेकी का मतलब सिर्फ यह नहीं रह गया है कि पैसे दे देना या किसी पर दया करना।

नेकी का मतलब खुशी देना भी है।